झाइयों को दूर करने के उपाय और मुहासों का इलाज और रोगों के कामयाब Top Tips From Ayurveda For Pimples Darkness Under Eyes Treatment

Jhaiya Ka Ilaj झाइयाँ क्या होती है और इसका इलाज क्या है!

चेहरे पर झाईयां - Black Spots Under Eyes: 

बोलचाल की भाषा में इसे झाई या छाही कहा जाता है! इसमे चेहरे पर खासतौर से गालों पर छोटे आकार के पीडारहित हलके रंग के गोलाकार दाग उभर आते है! क्रोध और परिश्रम से प्रकुपित वायु जब 'पित' के साथ मिलकर मुख पर आकर पीड़ारहित, छोटा और श्यामवर्ण का मंडल बना लेता है उसे झाईं कहा जाता है!







चेहरे पर झाइयों का इलाज संभव है - How To Remove Jhaiya Naturally
  • वाट वृक्ष के अंकुर और मसूर को संभाग कच्चे दूध में पीसकर लेप करे, जल्द लाभ होगा!
  • मंजीठ को पीसकर, उसमे शहद  मिलकर लेप करें!जल्द ही झियां ठीक होने लगेंगी!
  • जायफल को पानी में मिलाकर घिसके चहरे पर लेप करें, ये बहूत लाभकारी है!

मुहासे क्या होते है इसका ये इलाज जाने! Pimples and Its Treatment

इसे सामान्य तौर पर मुहासे कहते है! अक्सर ये युवावस्था में चेहरे पर निकलने शुरू हो जाते है, इन्हे छेड़ने पर ये चेहरे पर दाग भी छोड़ जाते है! चेहरे पर इनके होने से चेहरे की रंगत कम हो जाती है! आयुर्वेद में इसके होने का मूल कारण कफ, वात, रक्त की अशुद्धता मानी जाती है!

मुहासों के इलाज:Pimples Treatment

  • रोजाना चेहरे को कम से कम 3 बार अच्छे साबुन से धोएं और सूखे तौलियें से साफ़ करना चाहिए! आयुर्वेद में अनेक मिश्रणों से मुहासे ठीक होते है!
  • जायफल, हरड, आंवला, बहेड़ा  इनका बराबर मात्रा में मिश्रण करके लेप लगाकर थोडा लेप करें!
  • बरगद के कोमल पत्ते, मसूर दाल, मंजीठ, नारियल तेल इत्यादी से तेल तैयार करें!
  • अगर कब्ज की समस्या होती है तो साथ में म्रदु विरेचक चाहिए!