दांतों में दर्द की समस्या हर व्यक्ति को जीवन में एक बार जरूर झेलनी पड़ती है! जैसे की ब्रश करने या दबाने पर मसुडो से खून आना, मसूड़ों में सुजन, दातों में कालापन, सडन, कीड़े लगना, दांतों में खड्ड बनने जैसी समस्याएँ आजकल बहूत ही अधिक मात्रा में होने लगी है!
दांतों की समस्या - Tooth Decay Problem
अगर आपके दांतों में ब्रश करते समय या दबाने पर खून आता है और मसुडो में सुजन है तो निश्चित ही व्यक्ति पायरिया से पीड़ित है! लेकिन ये समस्या अक्सर विटामिन सी की कमी के कारण होने वाले स्कर्वी रोग से भी हो सकता है! इसके लिए जरूरी है की किसी अच्छे दातो के डॉक्टर से संपर्क किया जाए!Tooth Decay Problem | दांतों दर्द, कालापन सडन कीड़े लगना जैसी समस्या और उपाय |
क्या उपाय किया जा सकता है! Solution For This Problem
इस समस्या को दूर करने के लिए विटामिन सी की सेलिन 500 मिलीग्राम की एक-एक गोली रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम को 2 हफ्ते तक लेना चाहिए! अगर दांतों व मसुडो में संक्रमण हो गया हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर एंटीबायोटिक की टेबलेट भी ले सकते है!दांतों में सडन, काले धब्बे, कीड़े, खड्ड हो गए है तो ये उपाय करे! Tooth Decay Problem
ऐसी समस्या होने पर सबसे पहले दांतों के डॉक्टर से जरूर मिले! क्योंकि ये केरीज बीमारी के लक्षण हो सकते है अगर ये बीमारी का शुरूआती स्तर हुआ तो इलाज से आपके बाकी के दन्त बच जायेंगे! आजकल इस बीमारी के नए किस्म के इलाज मजूद है जिससे दांतों के संक्रमण को दूर किया जा सकते है और उन्हें बचाया जा सकता है! इसका इलाज रूटकेनाल के जरिये किया जाता है!
अगर दांतों में गड्डे हो गए है या कीड़े लग गए है तो इसके लिए आधुनिक तकनीक के द्वारा कृत्रिम दांतों के स्थायी रूप से लगा दिया जाता है! कीड़े लगने के कारण दांतों में जो गड्ढे बन गए है उसका इलाज भी रूट कैनल विधि से किया जा सकता है!
ये इलाज देश के लगभग सभी बड़े अस्पताल के दन्त चिकित्सा विभाग में उपलब्ध है!
अगर आपके दोनों तरफ के या एक तरह की दाढ़ कीड़े लगने या संक्रमण की वजह से खोखली हो गयी है और उसमे दर्द होता है तो इसके इलाज में सबसे पहले उस दांत व स्थान का एक्स-रे लिया जाता है!
संक्रमण होने पर इसका इलाज जल्द करवाए और उसके बाद कैपिंग विधि से दोनों दाढो को बचाया जा सकता है ये सभी सुविधा दांतों के अस्पताल में आसानी से हो जाता है!