रोग छोटा हो या बड़ा लेकिन हर मर्ज की दवा आयुर्वेद और जड़ी बूटियों में है! और जड़ी-बूटियों के इस जादुई असर को ही ध्यान में रखकर ही वैध हकीमों ने इन्हें अपनाया है और रोगग्रस्त व्यक्तियों को ठीक भी किया है! ये कम खर्चीला, कम जोखिम भरा और आसानी से सर्व सुलभ होता है!
गले का संक्रमण-Throat Pain and Ellergy
गले के संक्रमण से अक्सर लोग परेशान रहते है इससे राहत पाने के लिए मुलहटी के चूर्ण को पान (ताम्बुल) (Take Mulahti Churn and keep it in between Pan leaf) के पत्ते में रखें और फिर दांतों के नीचे दबाकर रखे और धीरे-धीरे चूसते रहें!ऐसा करने से जल्द ही गले के संक्रमण में आपको आराम मिलेगा और धीरे-धीरे दर्द के साथ संक्रमण भी ठीक होगा! This easy and simple desi cure will reduce all your throat pain and allergy withing some days.
कफ बुखार-Cough Fever
अगर आपको कफ़ के साथ बुखार आ रहा है तो इस रोग से राहत पाने के लिए मदार के पके हुए पत्ते (कोपलें) को आग में जलाकर भस्म कर लें! और फिर 490 मिलीग्राम भस्म को शहद में मिला ले और रोजाना सुबह व शाम के वक़्त खाने से कफ़ ज्वर एकदम ठीक हो जायेगा! (मदार का पौधा आसानी से कही भी मिल सकता है! इसे अर्क, अथवा अक्वन भी कहते है!
(Take Madaar leaf and burn it then use 490 Milligram its Rakh (राख) now mix honey it and take daily in the morning and evening. Surely within some days all your cough-fever will be cured.)
पेट में दर्द-Stomach Pain
पेट में दर्द हो तो सफ़ेद चन्दन को घिसकर 20 ग्राम के करीब नाभि में डालें! कांसे की कटोरी को नाभि पे रखकर सीकाई करने पर पेट की जलन और दर्द ठीक हो जायेगा! (Thke white sandal wood (chandan) 20 Gram and pour it on your nabhi (नाभि). If you are feeling higher pain then take a boul of kansa (कांसे की कटोरी) and rub it slowly on your naabhi. Doing this all your pain will be cured.
मलेरिया बुखार-Maleria Bukhar
इस बीमारी को ख़तम करने के लिएतिलसी के पौधे का बहुत महत्वा है! (Take 11 Black Tulsi leaf) काली तुलसी के 11 पत्ते लेकर काली मिर्च के साथ मिलकर उसका काढ़ा बना ले और फिर इसका सेवन करेंऐसा करने से इसमे आराम होगा. अपामार्ग (लटजीरा) की जद को राशम के कपडे से अपने हाथ की भुजा पर बंधे फायदा मिलेगा!
पेट फूलना-Pet Foolna
अगर पेट फूलता हो तो 5 ग्राम अजवायन के चूरन को 5 ग्राम शहद में मिलकर चाटें या नीम के हरी पत्तियों को साफ़ करके उसका रस पी लें. जल्द ही आराम होगा! (take 5 gram Ajwayen Churn with some salt within some minutes you must get relief from stomach acidity)
पेट में कीड़े-Pet Me Keede Hone Par
5 ग्राम वायविडंग के चूर्ण को 5 ग्राम शहद में मिलकर खाएं या नीम के हरी पत्तियों को साफ़ करके उसका रस पी लें. जल्द ही आराम होगा!
(Mix 5 gram Vayavidang Churn in honey and eat or drink Neem leaf juice within some minutes
you must get relief )
अर्श अथवा खुनी बवासीर का इलाज- Bloody Piles Cure
अगर खुनी बवासीर का रोग हो गया है तो दूब का रस में 50 ग्राम चीनी मिलकर या फिर नागकेसर 10 ग्राम चीनी के साथ मिलकर लें जल्द ही आराम मिलेगा! (Use 5 gram morning doob with 50 gram sugar or take nagkesar with 10 gram sugar it will cure all your piles disease)
दमा का इलाज-Asthma Treatment
100 ग्राम अलसी(तीसी) को आग में भुनकर उसमे 5 ग्राम पिसा हुआ खाने वाला गोंद मिलाये और फिर शहद मिलकर आग पे पका लें! और रोज 4 बार इसे खाएं! और आलू का परहेज करें!
सर्दी जुखाम का इलाज-ColdTreatment
थोडा सा कपूर खाए और सूंघे कोल्ड में आराम मिलेगा! (Eat some kapoor and inhale it also you must get relief)