गंजे सर पर बाल उगाने के आयुर्वेदिक तरीके Ganje Sir Par Baal Uagaye - How to Grow New Hair

अगर आप गंजे सर से परेशन है और आपके सर के बाल झड गए है तो उन उड़े हुए बालो को दुबारा उगाने का ये उपाय करें जो आपके बालो के लिए बहूत कारगर है ये प्राकृतिक उपाय बिना किसी नुकसान के आपके गिरते हुए बालो को झड़ने से रोकेंगे और उन्हें दुबारा से उगाने में बहूत मदद भी करेंगे!

गंजेपन के कामयाब घरेलु उपाय: Treatment For Hair Loss Home Remedies

धनिया के पत्तो का रस: ताजे हरे धनिया का ताजा रस निकाल लें और उसे सर के उस हिस्से पर लगायें जहा से बाल झड गए है! धनिया के पेस्ट को गंजे वाले स्थान पर लगाने से सिर में बाल आने लगते है! ये उपाय 4 से 6 महीने करें!

प्याज का रस: प्याज के रस को निकाल कर उसे अपने सर में उस थान पर लगाएँ जहा पर पहले बाल थे इससे आपको फायदा जरूर दिखेगा, ध्यान रखें के रस ताजा ही हो! ये उपाय आपको रोज करना है और 4 से 6 महीनो में आपको बहूत असर दिखेगा!

अरंडी के पत्ते का पेस्ट: अगर आप अरंडी के पत्तो का पेस्ट बनाकर उसे सर के गंजे भाग़ में रोजाना कुछ महीने तक लगाएंगे तो इससे गंजापन ख़त्म हो जायेगा और नए बाल उगने लगेंगे! अरंडी का शुद्ध तेल भी प्रयोग कर सकते है ये बालो को गिरने से रोकेगा!

कड़ी पत्ते का पेस्ट: कड़ी पत्ते का पेस्ट बना कर उसे गंजे सर में लगायें ये रामबाण की तरह काम करता है रोजाना कुछ महीने तक लगायें! इससे गंजापन दूर होता है और नए काले बाल निकलने लगते हैं!

मेथी के दानें: मेथी के दानो को पीसकर उसका पाउडर बना लें उसके बाद उस पाउडर में थोडा पानी मिलाकर लेप बनाकर सर में लगाए ये गंजापन दूर करता है और बालो को टूटने से रोकता भी है!

ये सारे उपाय बालो को गिरने से रोकते है और गंजापन ख़तम करने में कारगर भी है बालो को जड से काला घना मुलायम बनाते है जिससे आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी!




गर्भधारण होने के शुरुआती लक्षण First Signs of Pregnancy Garbhawasth Ke Sanket

गर्भधारण होने के शुरुआती लक्षण First Signs of Pregnancy Garbhawasth Ke Sanket


अक्सर महिलाएं इस परेशानी में पड जाती है की वो गर्भवती है या नहीं! इसके लिए वो कई तरह के टेस्ट कटी है! लेकिन महिलाओं का शरीर स्वयं ऐसे कई संकेत देता है जिससे ये बड़ी आसानी से पता किया जा सकता है की वो महिला गर्भवती है या नहीं!

जब शरीर गर्भधारण करने के लिए तैयार है तो उस समय स्त्रियों को शरीर में कई तरह के परिवर्तन नजर आने लगते है! अगर गर्भवती महिला इन संकेतों पर गौर करे तो वो अपने गर्भवती होने का आसानी से पता कर सकती है! Garbhdharan Hone Ke Shuruati Lakshan Know Pregnancy Signs.

गर्भवती होने के लक्षण जो अपने शरीर में गर्भावस्था में आप महसूस सकती है!


अधिकतर महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान शरीर कई प्रकार के ऐसे संकेत देता है जिससे ये जाना जा सकता है की स्त्री का शरीर गर्भ धारण कर चुका है या नहीं!

स्त्री में गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते है! जैसे स्वाभाव में चिडचिडापन होना, थकावट होना प्रेगनेंसी के संकेत है! महिलाओं को शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द भी होता है!
कोई भी स्त्री जब गर्भधारण करती है तो ये समय उसके जीवन को एक महत्वपूर्ण सुखद अहसास से भर देता है! शरीर कई प्रकार से साफ़ संकेत देता है, स्त्री को स्तनों में दर्द, भारीपन और तनाव महसूस होता है! जो गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण माने जाते है! बहूत सी स्त्रियों को अपने आप ही आभास हो जाता है की वो गर्भधारण कर चुकी है! लेकिन सभी को ये पता नहीं चल पाता है और असमंजस में रहती है!

गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण

इनमे से कई लक्षण गर्भ धारण करने के चौथे से आठवें हफ्ते में ही दिखाई देने लगते है, जो इस प्रकार से हो सकते है जैसे की :

  • स्वभाव में चिडचिडापन आना
  • थकान महसूस होना
  • उलटिया होना या महसूस होना
  • घबराहट होना
  • स्तनों में दर्द होना
  • शरीर में ढीलापन होना
  • सुबह के समय अधिक कमजोरी महसूस होना 
  • कमर दर्द, पावों में सुजन होना या चेहरे पर सुजन होना! मासिक धर्म बंद हो जाना
  • स्त्री को योनी स्त्राव होना और श्रोणि में ऐंठन होना इन अभी स्थितियों में बदलाव भी आते रहते है!
महिला को बार बार अधिक पेशाब आता है और पीरियड्स बंद हो जाते है जो गर्भवती होने के लक्षण है! स्त्री की त्वचा में भी बदलाव आने शुरू हो जाते है!
गर्भावस्था के दौरान शरीर में बनने वाले क्रोनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन की वजह से तबियत ठीक नहीं लगती है! लगभग 12 से 14 हफ्ते में इस हार्मोन में बहूत तेजी से कमी होने लगती है! इसके साथ ही स्त्री को दूसरी तिमाही के शुरुआत में उलटी आनी बंद हो जाती है!


दाढ़ी और मूंछ के सफ़ेद बाल काले करने के अचूक चमत्कारी तरीके देखे हिंदी में How to Make My Mustache Darker

अगर आप अपनी दाढ़ी मूछ के बालो से जल्दी व कम उम्र में ही सफ़ेद होने से परेशान है तो उन्हें दुबारा से प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए देखे ये घरेलु उपाय! जो बिना किसी नुकसान के आपको दुबारा से जवान महसूस कराएँगे!


दाढ़ी मुछ को काला करने के लिए ये आसान उपाय करें :

ये कुछ प्राकृतिक तरीके है जो आपके चेहरे की सुन्दरता को पहले की तरह काले घने दाढ़ी मुछ से युक्त और आकर्षक बना देंगे!

  1. फिटकरी और गुलाब जल लगाएं
  2. रोजाना पुदीने की चाय पियें
  3. दाल और आलू का पेस्ट लगायें ये बहूत लाभकारी है
  4. कड़ी पत्ते का पानी सेवन करें
  5. आवंला जूस बहूत लाभकारी होता है इसका प्रयोग रोजाना करें 
  6. नारियल का तेल और कड़ी पत्ता का रयोग भी विशेष लाभ देता है दाढ़ी मूछ के बालो को फिर से काला बनाने में. 
ये तरीके रोजाना नियमित तरीके से करने पे आपको जल्द ही लाभमिलेगा इस बात का ध्यान रखे की प्राकृतिक तरीके थोरी देर से असर करते है लेकिन बिना नुक्सान पहुचाए सारी समस्याओं को दूर भी जरूर करते है! इसलिए पूरे विश्वास से ये उपाय करें और लाभ उठायें