दाढ़ी और मूंछ के सफ़ेद बाल काले करने के अचूक चमत्कारी तरीके देखे हिंदी में How to Make My Mustache Darker

अगर आप अपनी दाढ़ी मूछ के बालो से जल्दी व कम उम्र में ही सफ़ेद होने से परेशान है तो उन्हें दुबारा से प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए देखे ये घरेलु उपाय! जो बिना किसी नुकसान के आपको दुबारा से जवान महसूस कराएँगे!


दाढ़ी मुछ को काला करने के लिए ये आसान उपाय करें :

ये कुछ प्राकृतिक तरीके है जो आपके चेहरे की सुन्दरता को पहले की तरह काले घने दाढ़ी मुछ से युक्त और आकर्षक बना देंगे!

  1. फिटकरी और गुलाब जल लगाएं
  2. रोजाना पुदीने की चाय पियें
  3. दाल और आलू का पेस्ट लगायें ये बहूत लाभकारी है
  4. कड़ी पत्ते का पानी सेवन करें
  5. आवंला जूस बहूत लाभकारी होता है इसका प्रयोग रोजाना करें 
  6. नारियल का तेल और कड़ी पत्ता का रयोग भी विशेष लाभ देता है दाढ़ी मूछ के बालो को फिर से काला बनाने में. 
ये तरीके रोजाना नियमित तरीके से करने पे आपको जल्द ही लाभमिलेगा इस बात का ध्यान रखे की प्राकृतिक तरीके थोरी देर से असर करते है लेकिन बिना नुक्सान पहुचाए सारी समस्याओं को दूर भी जरूर करते है! इसलिए पूरे विश्वास से ये उपाय करें और लाभ उठायें