अगर आप अपनी दाढ़ी मूछ के बालो से जल्दी व कम उम्र में ही सफ़ेद होने से परेशान है तो उन्हें दुबारा से प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए देखे ये घरेलु उपाय! जो बिना किसी नुकसान के आपको दुबारा से जवान महसूस कराएँगे!
दाढ़ी मुछ को काला करने के लिए ये आसान उपाय करें :
ये कुछ प्राकृतिक तरीके है जो आपके चेहरे की सुन्दरता को पहले की तरह काले घने दाढ़ी मुछ से युक्त और आकर्षक बना देंगे!
- फिटकरी और गुलाब जल लगाएं
- रोजाना पुदीने की चाय पियें
- दाल और आलू का पेस्ट लगायें ये बहूत लाभकारी है
- कड़ी पत्ते का पानी सेवन करें
- आवंला जूस बहूत लाभकारी होता है इसका प्रयोग रोजाना करें
- नारियल का तेल और कड़ी पत्ता का रयोग भी विशेष लाभ देता है दाढ़ी मूछ के बालो को फिर से काला बनाने में.