मर्दाना शक्तिवर्धक और यौन शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक उपाय- How To Improve $ex Power To Stay Longer on Bed

अक्सर लोग बिस्तर में पत्नी या प्रेमिका को तृप्त नहीं कर पाते है, क्योकि वो समय से पहले ही मर्दाना कमजोरी की वजह से शीघ्र ही शिथिल पद जाते है, और उनकी साथी पार्टनर अतृप्त ही रह जाती है जिसके दांपत्य जीवन में कई परेशानिया और कलह होने लगते है!

तो आइये आज हम आपको पुरुषो की यौन शक्ति वर्धक चमत्कारी आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताते है जिन्हें आप आसानी से घर पर ही बना सकते है और अपनी सेक्स श्रमता में चमत्कारी शक्ति अनुभव करने लगेंगे!

मर्दाना शक्ति वर्धक आयुर्वेदिक दवा घर पर बनाये! Mardana Shakri Vardhak Achuk Ayurvedic Dawa 


  • बराबर मात्रा में अदरक और प्याज का रस निकाल लें, अब 2 चम्मच रस लेकर उसमे 2 चम्मच शहद मिलाएं!  और उसे रोजाना सुबह खाली पेट चाटें! ऐसा कम-से-कम 2 महीने तक करें इससे आपकी यौन शक्ति में जबरदस्त लाभ होगा! इसके प्रयोग से नामर्द भी मर्द बन जायेंगे और अपनी यौन व सेक्सुअल लाइफ को भरपूर तरीके से एन्जॉय कर सकेंगे! Its is the best natural way which easily can improve you sexual stamina on bed during relationship with wife or your partner. 

यौन- शक्ति को बढाने वाली आयुर्वेदिक दवाई- Youn Shakti va Stamina Ko Badhane Ke liye ye upay karen

  • वीर्य में वृद्धि के लिए उत्तम भोजन करें जैसे- लहसुन, मक्खन, प्याज, अदरक, ताजी हरी सब्जी, दाल फल, दूध दही इत्यादी!
  • पुरुष जो भी वास्तु खाते है उनसे पहले रस फिर रक्त और फिर उससे वीर्य न निर्माण होता है! जो भी व्यक्ति अपनी मर्दाना शक्ति व यौन पॉवर को बढ़ाना चाहते है उन्हे संतुलित और पौष्टिक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए! 
  • अगर आपकी पाचन शक्ति ठीक नहीं है और आपको पेट से सम्बंधित समस्या है तो इसका असर आपकी यौन श्रमता पर जरूर पड़ेगा! और आप बिस्तर पर जल्दी हीथक हो जायेंगे! अदरक का प्रयोग खाने में करे इससे आपकी पाचन शक्ति व सेक्स स्टैमिना भी बढेगा!
  • अदरक को वृषण भी कहा जाता है, वृषण का अर्थ होता है सांड! सांड शारीरिक रूप से और यौन श्रमता में सबसे अधिक ताकतवर माना जात्रा है!

जोश में अत्यधिक वृद्धि के लिए ये दूसरा उपाय भी कर सकते है!

  • 2 चम्मच पिसी हुई सोंठ को लेकर, तिल के तेल में या फिर उसे 50 ग्राम नारियल के तेल में उबाले लें! जब ये उबलने लगे तब उसे स्टोव से उतार कर ठंडा कर लें तथा छान लें! अब उसे अपनी नाभि से नीचे वाले भाग पर जांघों तक सभी जगह अच्छी प्रकार से मालिश करें! इससे आपके शरीर की मासपेशियो को तकर मिलेगी और लम्बे समय तक आपकी उर्जा बिस्तर में बनी रहेगी! 
  • इस तेल निरंतर प्रयोग से जननांगो की खुजली और कमजोरी दोनों ही ठीक हो जाती है!
  • अदरक का रस निकलकर उसे तेल में मिला लें और उसे उबाल ले, जब रस जल जाएँ तो बचे हुए तेल को  इस्तेमाल में लें रोजाना इसका प्रयोग करने से आपको लाभ स्वतः ही नजर आने लगेगा! और आपकी सेक्स समस्या दूर हो जाएगी!

शुक्राणुओं की वृद्धिक के लिए उपाय- Shukranuo Ki Vraddhi Ke Liye Ye Prayog Karen

अक्सर करी स्त्री -पुरुष काफी कोशिशों के बाद भी शरीर में शुक्राणु की कमी के कारण संतान प्राप्त नहीं कर पते है! ऐसे दम्पति ये प्रयोग करें! 
  • अदरक के प्रयोग से शुक्रानुओ में वृद्धि होती है इसका नित्य प्रयोग करें, इसका प्रयोग किसी भी रूप में किया जा सकता है, इसको खाने से संतान की प्राप्ति हो सकती है! Ginger is a very effective to improve sperm in you body which is very important to have pregnancy.
  • अदरक के रस लेकर उसे रोजाना आधे कप पानी में मिलाके पिए, भोजन में अदरक जरूर लें, अदरक का प्रयोग महिलाओ में काम इच्चा की वृद्धि भी करता है इसलिए इसका प्रयोग नित्य करके लाभ प्राप्त कर सकते है! Take Ginger juice daily in a cup with water, eat ginger during having food. It also increase women sexual desire and improve girls sex feelings.