Convert White Hair into Black Hair - 100 % सफ़ेद बाल होंगे काले, मोटे, लम्बे और घने

बाल रहेंगे काले, मोटे, लम्बे, घने और नहीं टूटेंगे आपके बाल कभी अगर करेंगे ऐसा! 

बालो के लिए करें ये उपाय!

घने लम्बे काले बाल चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते है! खूबसूरती को चार चंदे लगाने वाले यही बाल अगर समय से पहले टूटने झड़ने या सफ़ेद होने लगें तो चिंता और परेशानी का कारण बन जाते है!
अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे है! तो आपकी समस्या का हल आप घर बैठे कर सकते है! बालों को पोषण मजबूत, लम्बे काले घने बनाए रखने के लिए ये उपाय हमेशा ही कामयाब रहे है! आइये जानते है उनके बारे में...

सफ़ेद बाल काले करने का 100 प्रतिशत सही तरीका!
Tips For Black, Thick, Strong And Long Hair

आवंला बालो को बुढ़ापे में भी काला रखें! Use Amla To Keep Hair Black in Older Age Also.

विटामिन C के खजाने से भरपूर आवंला बालो के लिए किसी अमृत से कम नहीं होता है!बालों के विकास और मजबूती के लिए ये एक बहूत ही जरूरी पोषक तत्व होता है! विटामिन c बालों के विकास को बनाये रखने के लिए जरूरी कोलेजन के निर्माण में बहूत ही मददगार होता है!

ये आयरन को अवशोषित करने में भी बहूत मदद करता है! इसी आयरन के कारण हमारे बाल मजबूत और स्वस्थ रहते है! आवंला बालो को समय से पहले सफ़ेद होने से भी रोकता है!
नित्य अवाले का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के बाल बुढ़ापे में भी जल्दी सफ़ेद नहीं होते है! और मजबूत भी रहते है! ये बालों के रोम और जड़ो को मजबूत और पोषक तत्वों से भरपूर रखता है! जिसके कारण बाल मजबूत, लम्बे काले और घने रहते है!

अवाले का कैसे प्रयोग करें? How To Use Amla To Have Black Hair

6 या 7 अवालें लेकर इन्हें अच्छे से सुखा लें! जब ये सूख जाएँ तो इन्हें नारियल के तेल में तब तक उबालें जबतक ये जलकर काला ना हों जाएँ! उसके बाद तैयार किये गए इस तेल से अपने बालो की अच्छे से मालिश करें! अगर हो सके तो तेल को रात में लगाकर सो जाएँ और सुबह के समय बालों को हलके हाथो से अच्छी तरह से धो लें! अच्छे परिणाम और जल्द लाभ के लिए नियमित अंतराल में इस प्रक्रिया को दोहराते रहें! जबरदस्त लाभ मिलेगा!

आलू, शहद और पानी का मिश्रण! Mixture of Potato, Honey And Water.

अगर बालो में पोटेशियम की कमी हो जाती है तो बाल कमजोर होकर टूटने लगते है! आलू में विटामिन C और आयरन तो होता ही है! साथ में पोटेशियम भी अधिक मात्रा में होता है! ये बालो को स्वस्थ रखने में मदद करता है 
शहद एंटीओक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होता है! ये सर और बाल दोनों को स्वस्थ रखने और किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाता है!

ये बालो को टूटने और झड़ने से भी रोकने में मदद करता है! शहद में एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी तत्व प्रचुर मात्रा में होते है! ये बालों को हाइड्रेट रखने में भी लाभदायक है! ये बालो को गिरने से भी रोकता है! ऐसे में आलू, शहद और पानी के मिश्रण से बालो को स्वस्थ, सुन्दर और मजबूत रखा जा सकता है!

कैसे प्रयोग करें! How To Use It

सबसे पहले आलू को छीलकर उसका रस और गुदा निकाल कर उसमे एक चम्मच शहद और पानी मिला कर अच्छी तरह से बालों में लगा लें! उसके बाद इसे 30 मिनट तक अर्थात आधे घंटे तक लगा कर रखें! उसके बाद बालो को धो लें ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा!

Use of Lemon for Hair Treatment बालो के लिए नीबू का प्रयोग

नीबू बहूत ही अच्छा एस्ट्रीजेंट होता है, जो की सकल्प में छिद्रों में कसाब लाने में मददगार होता है! इससे बालो का टूटना गिरना बंद हो जाता है! अगर आपके बाल तेलिय है! तो नीबू का रस बालो में लगाना चाहिए! इससे विटामिन से युक्त नीबू सर और बालो की मृत कोशिकाओ को एक्सफोलीएट करता है! और डेन्द्र्फ़ को भी दूर करता है!

नीबू का कैसे इस्तेमाल करें? How To Use Lemon For Hair Care

3 से 4 नीबू लेकर एक कटोरी में उसका रस निकाल लें! उसके बाद इस रस में हल्का गर्म पानी मिला ले! आब नहा कर बाल धो लें! उसके बाद अपने बालो में इस तैयार मिश्रण को जड़ तक लगाये! लगाने के 5 मिनट बाद अपने बालो को साफ़ पानी से धो लें!