पैन किलर से ज्यादा बेहतर है दर्द निवारक बाम Use Pain-Balm Not Pain Killer

दोस्तों जिंदगी में हर किसी के शरीर या बदन में किसी न किसी वजह से दर्द जरूर होता है, (Mostly people use pain killer to get the instant relief from body pain or any type of pain.) और अक्सर लोग बदन दर्द से बचने के लिए पैन किलर का इस्तेमाल करते है!

पेन किलर खाने के बदले बाम लगाए- Use Balm Instead of Using Pain Killer

अभी हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार हमारे शरीर के मासपेशियों में दर्द होने पर या जोड़ो में दर्द की वजह से दर्द ख़तम करने वाली पैन किलर या दर्द निवारक गोली के इस्तेमाल से कही ज्यादा फायदेमंद दर्द निवारक बाम होता है! Pain Balm is better then any pain killer. It don't harm to our body in any manner and it don't harm skin, people usually takes pain killer in body pain, joint pain, back pain or muscles pain, but it should not be taken on always its harmful for body and affect to our liver. It is better to be use pain balm.

Use Balm in body pain or any type of pain

अगर आप पैन किलर से बजे दर्द निवारक बाम का इस्तेमाल करेंगे तो वो कही जायदा फायदेमंद होगा और गोलियों के नुक्सान से बचा भी जा सकता है. दर्द की गोली (पैन किलर) शरीर के अन्दर जाती है तो दर्द तो कम जरूर हो जाता है! pain reliever medicine creates lots of side effects and other problems in body. लेकिन उसका साइड इफ़ेक्ट बाद में कई प्रकार की परेशानिया पैदा कर सकता है, जबकि बाम शरीर के ऊपर स्किन पर लगाने की वजह से अंदर नहीं जाता और परेशानी नहीं होती व दर्द से निजाद भी मिल जाता है. (Pain balm used to rub over the skin and it don't go directly inside the body and it slowly removes the pain from affected area)

Harward University में हुए एक शोध में ये बात सामने आई के बाम के इस्तेमाल से अर्थराइटिस जैसे दर्द में भी आराम मिलता है और ये बदन में आई हुई सुजन में भी आराम पहुचता है.