दोस्तों गन्दगी लगभग सभी तरह के रोगों को जन्म देती है इसलिए ये जरूरी है के आज के युग में भी हमें सफाई की अत्यदिक जरूरत है, इसकी वजह से कोई भी कभी भी संक्रमित हो सकता है तथा उचित तरीका न अपनाने पर व लापरवाई से ये दुसरो को भी बीमार कर सकता है !
आज हम ऐसे ही कुछ बड़ी बीमारियों के बारे बता रहा हूँ जिन पर आपको स्वस्थ रहने के लिए अमल जरूर करना चाहिए!
पानी और भोजन जनित रोग- Water and food borne illness?
Dust, food and water borne illness related disease gives birth to many type of disease. It may caused by body toxins also which my increased by growing bacteria in the body. Its necessary that we should keep neat and clean all our needful and usable things. eating and drinking un-pure water and food can affect our life by allergy and lots of other viral disease.आज हम ऐसे ही कुछ बड़ी बीमारियों के बारे बता रहा हूँ जिन पर आपको स्वस्थ रहने के लिए अमल जरूर करना चाहिए!
रोगों की सफाई और उन से बचने के उपाय (How to Become Safe from Viral Disease)
एनीमिया, कुपोषण (Anemia Disease) -
- Symptoms(बीमारी का लक्षण ): इस रोग में थकावट होती है, शरीर की मास्पेशियो में कमजोरी महसूस होने लगती है, शारीरिक विकास व वृद्धि में कमी हो जाती है!
- रोग का कारण : साफ़ सफाई से भोजन नहीं करना अर्थात दूषित पानी और भोजन करना जिससे पेट में कीड़े हो जाते है और डायरिया जैसी बीमारी हो जाती है जिसकी वजह से शरीर भोजन से अच्छे और लाभकारी तत्वों को ग्रहण नहीं कर पता है !
- रोज का इलाज : डॉक्टर्स इस बीमारी में ORS पिने की सलाह देते है
एस्करियासिस
- Symptoms(बीमारी का लक्षण ): संक्रमण के कारण पेट से मल होने की प्रक्रिया में बाधा आती है, पेट में दर्द व मरोड़ महसूस होता है!
- रोग का कारण : गंदे पानी को पीने के कारण
- रोज का इलाज : PPT की दवाए लेना फायेदेमंद होता है
हैजा
- Symptoms(बीमारी का लक्षण ): इसमे बिना दर्द हुए उलटी या उबकाई आती है
- रोग का कारण : संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित चीजो के संपर्क में आने से फैलता है
- रोज का इलाज : इंजेक्शन, एंटीबायोटिक दवाओ का सेवन व ORS का घोल आराम पहुचता है
हेपेटाईटीस
- Symptomsबीमारी का लक्षण ): हेपेटाईटीस A और E में होने पर बुखार, कमजोरी, उलटी होना, उबकाई आना, पीलिया, खून की कमी,
- रोग का कारण : दूषित भोजन व पानी का सेवन, हेपेटाईटीस A इंजेक्शन के जरिये भी फैलता है
- रोज का इलाज : इस इलाज के लिए उचित दवाए उपलब्ध है जो लक्षणों के अनुसार डॉक्टर्स मरीजो को लिखते है