सर्दी जुखाम है तो चिकन सूप पिये Take Chicken Soup in Cough, Sardi Ka Ayurvedic Upay

कमजोर लोगो को ही नहीं सर्दी हर आयु के लोगो को अपना शिकार बनाती है! हालाँकि से 2 से 7 दिन के अन्दर अपने आप ही ठीक हो जाती है, लेकिन जब तक सर्दी जुखाम रहता है शरीर को तोड़ कर रख देता है इन्सान बुरी तरह परेशान हो जाता है!
Remember: cough and cold always affect to those people whose immunity is weak. Although affected people become well within 2 to 7 days without any treatment.

सर्दी भगाए चिकन सूप

दोस्तों सर्दी जुखाम ऐसी एलर्जी है जो हर किसी को हो ही जाता है, मौसम बदलने पर, प्रदुषण बढ़ने पर या किसी न किसी के जरिये दूषित हवा हमें सर्दी जुखाम दे ही जाती है, अगर आपको या आपके घर में भी कोई बड़ा या छोटा बच्चा सर्दी से परेशान हो तो किसी दवाई का सेवन ना कराये! इसके बजाये उसको चिकेन सूप पिलाये ये उसके लिए बहूत लाभकारी सिद्ध होगा!
Cold is a kind of allergy with generally affect to people when weather change, pollution increases. Dust and moist increases in the air which help germs to grow and increase. germs easily moves allover places by air and water which people use in their day life.

Cold and Cough Treatment by Chiken Soup

यह बात एक रिसर्च (Medical Journal Chest) से पता चला है के जिन घरो के लोग नियमित तरीके से रोजाना चिकेन सूप पीते है! उन लोगो के रक्त से ये बात पता चली है के उनके नाक में सीलिया (मौजूद बाल ) ठीक तरीके से काम करती है, ये सीलिया हवा में उपस्थित प्रदूषित और रोगाणुओं को बहार ही रोक देते है! जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.