दिल की बीमारी के लक्षण क्या है?
अगर आपके सीने या छाती में जलन की शिकायत या फिर कमजोरी, जल्दी थकान होना, बहूत अधिक पसीना आ रहा हो और सांस फूलती हो जो शहरो में ज्यादातर एक आम समस्या के नाम पर लोगो में देखने में आती है और ज्यादातर लोग इसे सामान्य परेशानी समझते है अगर आप भी उनमे से एक है तो आप थोरा सचेत हो जाइये ये दिल की बीमारी के भी लक्षण है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है!जाने क्या कहना चाहता है आपका दिल?
आपने स्कूल में ये अवश्य पढ़ा ही होगा के व्यक्ति के दिल की धड़कन एकमिनट में 60 से 90 बार धड़कती (BMP) है! लेकिन इसके अधिक हो जाने या असंतुलन बढ़ने पर हार्ट अटेक(Heart Attack) या Cardiac Arrest होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है! जब शरीर में लाल रक्त kadikao की मात्र में कमी होने लगती है तो दिल/ ह्रदय को अत्यधिक कार्य करना पड़ता है जिससे के सारे शरीर को समुचित मात्रा में रक्त की आपूर्ति हो सके! वैसे तो तनाव होने पर या अनीमिया होने पर भी दिल की धड़कन बड जाती है!दिल की मासपेशियो का रोग क्या है और क्यों होता है?
जब दिल के अकार किसी करणवश कठोर या मोटापन आ जाता है जो अनियमित रूप से बढ़ना भी हो सकता है अगर ऐसा होता है तो हमारे ह्रदय को रक्त पम्प करने में बढ़ाये आने लगती है! जो खतरनाक हो सकता है यह स्थिति गंभीर हो सकती है और हार्ट फैलिअर होने की संभावना होती है!Cardiac Arrest क्या होता है?
हमारे देस में 50% लोग कार्डियक अरेस्ट ( Cardiac Arrest) की वजह से मरते है! इसमे किसी को इतने टाइम भी नहीं मिलता के रोगी को अस्पताल तक पहुचाया जा सके! इस केस में दिल हर प्रकार से बंद हो जाता है और रक्त को पंप करने की प्रक्रिया रुक जाती है! इसे cardiac pulmonary arrest भी कहते है!यह रोग अनुवांशिक कारणों से और तम्बाकू, गुटका सेवन व धुम्रपान से भी होता है!