प्रोस्टेट कैंसर में अनार फायदेमंद- Anar Help to Protect From Prostate Cancer

सन 2007 में हार्वर्ड मेस हेल्थ द्वारा की गई एक हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक अनार प्रोस्टेट कैंसर को ठीक करने में कारगर है! यह प्रोस्टेट कैसर से पीड़ित मरीजो के लिए बहूत फायेदेमंद होता है!

अनार के गुण कैंसर की बीमारी को दूर करते है

शोध में पता चला की जब एक व्यक्ति जो इस बीमारी से गंभीर रूप से परेशान था उसे अनार के रस को पीने से इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरोधी कोशिकाओ का जन्म हुआ! चूहों पर भी जब प्रयोग किया गया तो उसमे सफलता प्राप्त हुई है! जैसा के हम जानते है के अत्यधिक लोग इस से जूझ रहे है!

Benefits if Anaar in Protest Cancer


ऐसे में ये एक बहूत मददगार साबित हो सकता है! ख़ास तौर पर उन लोगो के लिए जो प्रोस्टेट कैंसर से लम्बे दमे से जूझ रहे है ! चिकित्सा जगत में लगातार इस पर शोध चल रहे है! आप भी अपने उस जानने वाले को इसके बारे में बताए अगर किसी को ये समस्या है तो उसके लिए ये फायेदेमंद हो सकता है !
Anar is very useful fruit which is very helpful to protect from protest cancer, taking it on daily basis will give good result.