टीबी का इलाज और टीबी क्यों होती है - Tuberculosis T.B. जानकारी Shray Rog Ka Ilaj Hindi Me

टीबी की बीमारी को श्रय रोग भी कहा जाता है, एक बड़ी संक्रामक बीमारी है और यह बहुत खतरनाक है! यह बीमारी एक प्रकार के माइक्रोबैकटेरियम ट्यूबरयुक्लोसिस बैक्टीरिया (जीवाणु ) के कारण होती है! यह टीबी अधिकतर फेफड़े पर ही असर करती है! फेफड़ो में होने वाली टीबी को पल्मनेरी टीबी कहा जाता है और अगर यह शरीर के किसी दुसरे भाग में होती है तो इसे एक्स्ट्रा पल्मेनरी ट्यूबरयुक्लोसिस टीबी कहा जाता है!

Tuberculosis is also known as T.B or Tapedik (Shray Rog). T.B is very dangerous and it takes long time in treatment (6 to 12 month).

टीबी (श्रय) का रोग कैसे फैलता है?


This disease spread by air यह बीमारी हवा के जरिये एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति हो फैलाती है ! हवा में इसके जीवाणु कम से कम 5 घंटे तक और उससे भी अधिक जीवित रहते है! यह बीमारी हवा के जरिये बहुत तेजी से और आसानी से फैलती है! खासी को कभी भी नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए!

T.B disease spread through air from one person to another person. TB bacteria spread into the air whenever TB patient sneeze, talk, cough, sings or spit to any where. TB bacteria can be alive minimum 5 hours in the air and they easily can be intake via breath or mouth etc.
TB disease can be two types :
  • Latent TB infection and
  • TB Disease

TB का रोग क्यों होता है?

  • जूठा खाना खाने से फैलती है 
  • चुम्बन लार या थूक से फैलती है
  • छींकने खासने से 
  • इन्फेक्टेड इंजेक्शन से 
  • रोगी द्वारा इस्तेमाल किये गए कपडे, तोलिया इत्यादी से
  • गन्दगी से व साफ़ सफाई न रखने से 
  • शरीर में रोग प्रतिरोधक श्रमता के कमजोर होने से
  • रोगी के संपर्क में रहने से इत्यादी

टीबी रोग के क्या लक्षण है? (What are the Symptoms of TB Diseases)

  • लगातार 2 हफ्तों से खासी का आना और आगे भी जारी रहना 
  • इस रोग में शाम को बुखार हो जाता है!
  • छाती (सीने) में दर्द की शिकायत भी होती है!
  • गले में गिल्टी या सुजन होना
  • वज़न घटने लगता है
  • सांस फूलने लगती है 
  • अगर रोगी को एक्स्ट्रा पल्मनेरी टीबी होती है तो उसे प्रभावित जगह से जुडी हुई परेशानिया लक्षण के रूप में दिखाई देने लगती है जैसे के आंत की टीबी में दस्त और दर्द की शिकायत होने लगती है जबकि जोड़ो (joints) के टीबी में दर्द और सुजन की समस्या होने लगती है! 
These symptoms may have in TB disease active person:
  • More then 12 days persistent cough.
  • Constant fatigue.
  • Continuously weight loss.
  • Loss of appetite and don't like even food smell.
  • Increase fever in evening. (temperature 99 -102 or sometimes higher)
  • Coughing up blood.
  • Daily night sweats.
  • Guilty in neck

ड्रग रेजिस्टेंस टीबी क्या है (What is Drug Resistance TB?)

ड्रग रेजिस्टेंस में पहली श्रेणी (फर्स्ट लाइन ) की दवाओ का इसके जीवाणु पर कोई असर नहीं होता है! जब गलत तरीके से इसकी दावा ली जाती है याफिर दी जाती है और या फिर इसका रोगी बीच में ही दावा छोड़ देता है (एक दिन भी अगर दावा खानी छूट जाती है तो भी खतरा होता है ) तो यह मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी (MDR टीबी) में दो दवाओ आईसिनयाजिड और रिफाम्पिसिन का जीवाणु प्रतिरोध करता है, लेकिन अगर ये  प्रतिरोध (रेजीस्टेंट ) काफी ज्यादा गंभीर हो जाता है तो इसे एक्सटेनसिवली ड्रग रेजीस्टेंटटीबी कहा जाता है!

TB Ke Kitanu- टीबी के कीटाणु


अगर सेकंड लाइन दवाओ को भी ठीक तरह से नहीं खाया जाता या लिया जाता है, इसलिए टीबी की बीमारी में लापरवाही का कोई सवाल ही नहीं उठता है! एक लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है! लेकिन अगर कोई  मरीज भूलवश दवाई लेना भूल जाए तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उसकी सलाह पर अच्छी तरह से अमल करना चाहिए. मरीज को अपना रूटीन अलार्म लगाकर सेट कर लेना चाहिए दवाई और खाना खाना  नहीं भूलना नहीं चाहिए (जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा खाना खाना चाहिए), ये एक जिद्दी रोग है जो आसानी से पीछा नहीं चोदता है लेकिन इसका एलाग है और पूरी तरह से ठीक हुआ जा सकता है!

टीबी की जांच कैसे की जाती है (What Is The Process To Check TB ?)

टीबी को जांचने के लिए कई तरह के टेस्ट किये जाते है जो निम्न है-
  • स्प्युटम टेस्ट (Sputum Test)- माइक्रोस्कोप के इस्तेमाल से मरीज के बलगम (स्प्युटम )की जाँच की जाती है, लेकिन किस कारणों की वजह से इसमे गड़बड़ी की आशंका होती है !
  • स्किन टेस्ट (Mantoux Test)-इसमे इंजेक्शन द्वारा दवाई स्किन में डाली जाती है जो 48 घंटे बाद पॉजिटिव Positive रिजल्ट होने पर टी.बी. की पुष्टि होती है!
  • Biopsy or Microscopic Examination- इसमे जिस जगह पर गांठ या गिल्टी होती है वह से इंजेक्शन के द्वारा द्रव liquid जाँच के लिए निकला जाता है! और जाँच के जरिये पता चल जाता है की उसमे टी.बी के जीवाणु है या नहीं! पॉजिटिव होने पर दवाई शुरू की जाती है डॉक्टर्स उसके बाद उस लिक्विड का कल्चर करते है जो 45 दिन तक या अधिक दिन तक हो सकता है!
  • जीन एस्पर्ट टेस्ट(Jean Expert Test) - इस टेस्ट की रिपोर्ट 2 घंटे में ही आ जाती है इस टेस्ट में बलगम का ही इस्तेमाल किया जाता है,  इस टेस्ट में रिफाम्पिसिन के प्रतिरोध से जुडी जेनेटिक म्यूटेशन तक की भी पहचान कर ली जाती है जिसकी वजह से MDR TB की भी पहचान हो जाती है इत्यादी तरीको से जाँच संभव हो पाती है!