आज के समय में कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के कारण गर्दन में दर्द का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. देश के बड़े शहरों एवं महानगरों में कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के चलते कमर दर्द से ग्रस्त लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है!
A surgical specialist team is required for VAT- Video assisted thoracoscopy including good experienced anesthesiologist, thoracic surgeon, good professional scrub nurse, spine surgeon are needed.
Although this disease affect to all age group people from child to old age people. Doing heavy hard work for long time, and doing any work without changing the body position such as secretary, receptionist, call center jobs etc can affect and harm body's neck, back bone.
यो तो बच्चो से ले कर बुजुर्ग सभी कमर दर्द से प्रभावित हो सकते है! बढती उम्र, भारी शारीरिक कार्य, लम्बी अवधि तक एक ही स्थिति में काम करने वाले लोग (जैसे सेक्रेटरी, रिसेप्शनिस्ट, कॉल सेंटर के कार्मिक) भारी सामान उठाने वाले अधिक प्रभावित होते है!
थोरेसिक स्पाइन की वैट सर्जरी से इलाज
स्लिप डिस्क का इलाज और वैट सर्जरी- Treatment of Sleep Disk and Vat Surgery
यदि इस के उपचार की बात की जाए तो कई प्रकार के उपचार भी मौजूद है! बेड रेस्ट, इंजेक्शन, शल्य चिकित्सा, स्पाइनल, फ्यूजन, डिस्क प्रत्यारोपण, वार्टीब्रोप्लास्टी, पिन्होल सर्जरी और मिनिमम इन्वेसिस सर्जरी आदि! लेकिन हर उपचार की कुछ सीमाए हैं, मगर अब एक नई सर्जरी की शुरुआत की गई है और यह है, वैट सर्जरी (विडियो असिस्टेड थोरोस्कोपी).
Sleep disk patient have lots of available options for treatment. but every treatment have a limit such as bed rest, injection, surgery, spine fujan, disk replacement, vartibroplasty, pinhole surgery, and minimum invesis surgery etc. now a new surgery have been started with is called VAT surgery (Video Assisted Theroscopy)
Using this technology patient do not need to feel the pain of painful surgeries and VAT surgery is very successful in this type of treatment. Without doing any
Using the older way thoracic spine was treated with the long
open surgical treatment. It
is usually done by creating a large opening in the patient's
chest wall and because of doing this patient suffered a lot in past technology.
But now by VAT surgery technique this is become easy without any lot open and painful surgery. VAT is used to managing and control herniated thoracic discs.
आज रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बीमारियाँ बहुत बढ़ चुकी है! अभी तक थोरोस्कोपिक स्पाइन (जोकि सीने के पीछे होता है) के विकारों की सर्जरी बहुत ही मुश्किल और कष्टप्रद होती है! इस के लिए पसलियों की काट कर और दिल व फेफड़ों की एक तरफ हटा कर ही इस की सर्जरी संभव हो पाती थी, जिस के दुष्परिणाम काफी गंभीर होते थे! लेकिन अब वैट सर्जरी से इन बिमारियों को आसानी से बिना चीरफाड़ से ठीक करना संभव हो गया है!
General Disease of Thoracic Spine
डॉक्टर सतनाम सिंह छाबड़ा का कहना है की थोरेसिक स्पाइन thoracic spine की आम बीमारियाँ हो सकती है! जैसे की स्लिप्ड डिस्क, ट्यूमर, संक्रमण जैसे टी.बी. फ्रेक्चर, कूबड़ आदि! इन बिमारियों में सीने के पीछे, कमर में दर्द व सीने में खिचाव रहता है और ये दर्द कभी कभी निचे पैरों तक भी जा सकता है! इस के साथ पैरों का सुन्न होना, चलने में मुश्किल व दैनिक क्रिया-कलाप में दिक्कत पैदा कर सकता है! इन सभी कष्टों का कारण होता है नसों पर दबाव! अब वैट सर्जरी द्वारा इस दबाव को आसानी से कम किया जा सकता है, इस से कूबड़ के मरीज का कमर का टेढ़ापन आसानी से दूर किया जा सकता है!
Slip disk, Tumor, T.B, Fracture, Kubad etc could be a general disease of Thoracic spine in all these disease patient feel a tightness, stretch , pain in chest. patient suffers many problems in his daily life because of pressure on vain, but now using vat surgery this pressure can be easily reduced and treated.
वैट सर्जरी के फायदे- Benefit of Vat Surgery
वैट सर्जेरी से एक पतली सी दूरबीन द्वारा रीढ़ की हड्डी तक पहुच कर टीवी स्क्रीन पर देखते हुए वे जोकि पहले सीने को खोल कर संभव हो पते थे! इस में एक विशेष किस्म की बेहोशी कर के मरीज के एक फेफेड़े को पिचका दिया जाता है, जिस से की बिना किसी रुकावट के ट्यूमर या डिस्क की आसानी से निकाल जा सकता है! इस के साथसाथ कूबड़ के मरीज के लिए आसानी से कमर का टेढ़ापन दूर किया जा सकता है!
- यह पूरी सर्जरी केवल 1-2 घंटे में पूरी हो जाती है!-This surgery can be treated within 1-2 hours.
- इस का मुख्य फायदा है की मरीज अगले दिन से चल फिर सकता है!- patient can walk and do work his daily work withing 24 hours.
- खून बहने व संक्रमण का रिस्क नहीं होता और मरीज को 3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है!- patient can go his home within 3 days and no risk of blood flow or allergy.
- इस से दवाइया व अस्पताल का खर्चा बच जाता है! patient can save his money spent on medicine.
- वास्तव में यह सर्जरी बहुत ही उपयोगी व मरीजों के लिए वरदान है! this surgery is a very useful and good for patient.