दोस्तों, अक्सर नहाने के बाद और बालों में कंघी करते समय आपने अपने बालों को टूटते हुए जरूर देखा होगा और आपको गुस्सा आया होगा और दुख भी हुआ होगा! लेकिन अब आपको परेशान या दुखी होने की जरूरत नहीं है! मैंने आपके लिए कुछ खास प्रकार के अचूक उपाय हेयर फाल (Hair Fall) से बचने के लिए जुटाए है!
हेयर फाल: बाल क्यों झड़ते है? Hair Fall Reason
बालों के टूटने के वैसे तो कई कारण हो सकते है अगर आपके बालअधिक मात्र में टूटते हों तो इसका मुख्या कारण निम्न हो सकता है:- अधिक तनाव लम्बे समय तक होना- High tension and depression.
- किसी बीमारी के कारण - Any disease also affect on hair.
- तली-भुनी चीजे खाने की वजह से- Oily and highly fried oily food.
- कुपोषण भी वजह हो सकता है - many children and people are suffering from malnutrition and it may be also a big reason.
- नशीले पदार्थो; शराब,गंजा एस्यादी का सेवन करने पर- Taking drink, drugs and smoking etc.
हेयर पैक हेयर फाल रोकने के लिए; Hair Pack For Hair Fall
- नारियल के तेल में निम्बू का रस मिलाकर अपने बालों के जड़ो में सब जगह अच्छी तरह हलके हाथों से लगाए, इससे बाल मजबूत होने लगेंगे और उनका झाड़ना भी रुकेगा!
- कच्चे अंडे में निम्बू कर रस मिलकर फेंट ले और फिर उसे अपने बालों में लगाकर मसाज करें, आपके बाल मजबूत और चमकदार होंगे और बालों से रुसी ख़तम हो जाएगी!
- हरा घनिया पीसकर अच्छी तरह उसका जूस निकाल ले और फिर उसे नियमित रूप से रुई के जरिये या फिर हाथों से अपने बालों में लगा कर मसाज करें!
- नारियल के तेल में सूखे आंवले के 3-4 बड़े टुकडो को डालकर उसको उबाल लें फिर उसे अपने बालों में लगा कर हलके हलके मसाज करें! बालों का झाड़ना रुक जायेगा और उनमे मजबूती भी आयेगी!
- बाल धोने से पहले आंवले का पाउडर लेकर उसे निम्बू के रस में मिलकर अच्छे से पेस्ट बनाए और फिर उस पेस्ट को बालों को घोने में प्रयोग करें आपके बालों का झड़ना रुक जायेगा!
- नीम के तेल में नारियल का तेल मिलकर उससे स्कैल्प का मस्साज हलके हेक करें आपके बाल जड़ से मजबूत हो जायेंगे!
- सरसों के तेल में मेहँदी की ताज़ी पत्तियों को डालकर उसे उबाल लें और उसके बाद उसे अपने बाल में हलके मालिश करें इस प्रकार आपके बाल धीरे धीरे गिरने बंद हो जायेंगे!
- एलोवेरा का रस अथवा जैल से रोजाना स्कैल्प की मालिश करें बालो की जड मजबूत होंगी और टूटना भी रुकेगा!
- शहद में अंडे के पीले भाग को फेंट ले और फिर उसे स्कैल्प पर ठीक प्रकार से लगाए उसके लगभग 20 मिनट के बाद शम्पू से बालों को घो ले केशों का टूटना रुक जायेगा!
- नीम के पत्तो को पानी में लगभग एक घंटे तक उबाल कर छान ले और फिर उसको ठंडा कर ले, नहाने से पहले अपने केश को उस पानी से धो ले!