सर्दियों के लिए टॉप 10 नया फेस पैक- Top 10 New Face Pack For Skin in Hindi

दोस्तों सर्दियों में स्किन के ड्राई होने की समस्या आप अक्सर महसूस करते होंगे और इससे बचने लिए कोई न कोई क्रीम आपने भी आजमाई होगी आज मै आपको कुछ ख़ास Home Made Natural Face Pack फेस पैक के बारे में बताउंगी जो आपकी इस समस्या का समाधान कर देगी!

Top 10 Beauty Tips - Twacha Ko Sundar, Gora Aur Khila-Khila Banye


Who don't want to be look Pretty and beautiful? I think everyone want to have beautiful look and if your body skin is soft, glowing and shinny then you must be look pretty, beauty and charming always.

Here are given "Home Made Simple and Natural Skin Face Pack" for your skin. mostly in winters season our skin become very dry and dull. If yours skin is also dry and dull then try any tips given here. This face pack have no side effect its complete natural and very easy to made. you can easily make it at your home without any extra efforts.



ड्राई और रुखी स्किन के लिए टॉप 10 फेस पैक- Face Pack For Dry And Dull Skin

  • पपाया फेस पैक: पपाया के गुदा बड़े काम का होता है, इसके गुदे को मसलकर आप अपने चहरे की स्किन पर लगायें और उसे 10 मिनट के बाद धो लें!
  • ग्रेप्स स्किन फेस पैक: अंगूर को छीलकर उसे अच्छी प्रकार मसल लें और फिर उसे अपने चेहरे पर लगा कर लगभग 20 मिनट के बाद हलके गरम पानी से धो ले आपका चेहरा खिल उठेगा!
  • स्ट्राबेरी फेस पैक: इसे छीलकर मसल ले और फिर इसका पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा लें, और कुछ देर में चेहरा हलके हाथो से धो लें! 
  • मिल्क क्रीम फेस पैक: दूध की मलाई अपने चेहरे पर हाथो पर और पैरों की स्किन पर अच्छी प्रकार लगा लें और फिर सूखने के बाद उसे धो ले!
  • कोकोनट मिल्क फेस पैक: मिक्सचर में नारियल के तुक्रे काटकर पीस लें और फिर उसका दूध निचोड़ कर लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को धोले!
  • हनी फेस पैक: 2 चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाब जल मिला ले और फिर उसे चेहरे पर लगाये
  • लेमन जूस: एक चम्मच शहद और एक चम्मच निम्बू का रस मिलकर अपने चेहरे पर लग्यें उसके 10-15 मिनट बाद पानी से धोले!
  • एलोवेरा जेल: ताजे एलोवेरा (ध्रत्कुमारी) के जेल को चेहरे पर लगा कर उसे 10-15 मिनट तक लगा कर रखे और फिर चेहरा पानी s धोकर साफ़ कर लें!
  • कैरट-हनी स्किन पैक: गाजर के रस में शहद की कुछ मात्र मिला कर उसे फेस पर लगाए और फिर १० मिनट के बाद उसे धोकर साफ़ कर लें!
  • आलमंड आयल: बादाम के तेल में दूध की मलाई अच्छी प्रकार मिला कर उसे चेहरे पर लगा लें, और फिर उसके 15 मिनट के बाद चेहरा धोलें!