खुनी बवासीर का इलाज Bloody Piles Treatment Using Home Remedies in Hindi

दोस्तों बहूत लोग बवासीर रोग से बहुत परेशान रहते है ये रोग पुरुष और स्त्री दोनों को सामान्य रूप से परेशान करता है! मै आज आपको इसका सरल और आसान आयुर्वेदिक उपाय बता रही हूँ!


Khuni Bawasir ka Safal Achuk Ayurvedic Ilaj

खुनी बवासीर का इलाज- Bloody Piles Treatment

(Bloody Piles Treatment & Home Remedies) इस रोग के इलाज में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं निम्न मात्रा में लें!
  • नाग केसर, कबाब चीनी, गोखरू प्रत्येक 20 ग्राम!
  • त्रिफला चूर्ण 60 ग्राम!
  • मिश्री 20 ग्राम!

 दवाई बनाने की विधि- How to make piles medicine using Ayurveda 

Collect all given remedies and make their mixture to take 5 grm daily morning and evening with cow milk or got milk
ऊपर दिए गए समस्त पदार्थो को ले और सबको कूट-पीसकर छान ले! उसके बाद 5-5 ग्राम सुबह व शाम को गाय या बकरी के दूध से लें! इसके साथ ही;
  • रीठे की भस्म 20 ग्राम
  • कत्था सफ़ेद 20 ग्राम
  • लोह भस्म 2 ग्राम
  • सुखी मूली का चूर्ण 20 ग्राम

सबको कूट पीस ले!  1-1 ग्राम सुबह-शाम मक्खन में मिलाकर चाटकर ले! ऊपर से एक गिलास दूध पी लें! 3 सप्ताह में ही खुनी व बादी बवासीर जड से नष्ट हो जाएगी!


make a mixture to all the given remedies and take 1 gram in the morning and evening with butter and take a glass of milk after taking it. you will see that within a week all your bloody piles disease has treated.

भोजन में क्या खाएं?

अपना भोजन हो सके तो हल्का और साधारण ही रखे, इस रोग में भूलकर भी तेज मसाले, तीखा भोजन नहीं  खाएं! हरी सब्जियाँ, दूध-दही इत्यादी ठंडी चीजो का सेवन करें!
take green food and do light exercise and avoid chilly and food made by using enough masala. become habitual of eating cold and light food.
  • दही
  • खिचडी
  • दूध
  • डबलरोटी
  • हरी सब्जियां, आदि

भोजन में क्या नहीं खाएं?

बवासीर में निम्न पदार्थो का सेवन बिलकुल बंद करना चाहिए और बाहर की बनी चीजों को नहीं खाएं! जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोज, चाउमीन, पानीपूरी इत्यादी!
Don't eat pizza, burger, momoz, panipuri, chawmin etc. and avoid food made roadside or street foods.
  • खटाई का प्रयोग मत करे!
  • लाल मिर्च का इस्तेमाल बिलकुल ना करें!
  • तेज मसाले भी हो सके तो बंद कर दें!
  • चाय पीना बंद कर दें!
  • गुड गरम होता है इसे भी प्रयोग न करें!
  • मॉस व शराब बिलकुल भी न खाएं!