किस बीमारी में क्या जाँच (टेस्ट ) कराए- Test or Check up of Disease

हर व्यक्ति कभी न कभी बीमार पड़ता है और जब वो रोगी अस्पताल जाता है तो डॉक्टर उसे कई तरह के जाँच कराने के लिए कहता है जिससे बीमारी का उचित समाधान निकल सके अथवा उस रोग का पता चल सके जिससे रोगी पीड़ित है!

बिना जाँच किये रोग का इलाज करना या कराना खतरनाक हो सकता है इसलिए बीमारी की जाँच जरूर करनी चाहिए, रोग के लक्षणों को समझना और उसे जांचना जरूरी होता है! डॉक्टर रोगी की अवस्था और परेशानियों के अधर पर विभिन्न टेस्ट या जाँच कराता है! आइये जानते है के विभिन्न रोगों के लिए क्या टेस्ट जाँच की जाती है!

रोग के प्रकारलक्षण और जांच

Types of Diseases, Symptoms And Test:



लक्षण
Symptoms
रोग या बीमारी
Disease
क्या टेस्ट जांच कराए
Which Test Required
पेट दर्द अथवा सूजन होने पर
Stomach ache and swelling
डेंगू रोग
Dengue disease



प्लेटलेट काउण्ट
Platelet count
शरीर में कंपकंपी होना
Body Shivering
टायफाइड
Typhoid
सिर दर्द महसूस होनाभूख-प्यास न लगना
Feeling headache, no thirst and appetite issue

डेंगू बुखार
Dengue fever
मूर्च्छा (बेहोशी) सी छाई रहना
Sensation of faintness
अधिक दिनों तक खांसी होना
Cough for long time


तपेदिक (टी.बी.)
Tuberculosis

टोटल ल्यूकोसाइट काउण्ट

Total leukocyte count

बुखार बने रहना तथा रात में अचानक पसीना छूटना
Sensation of fever and sweating at night
डिफेसेशियल ल्यूकोसाइट काउण्ट
Deficiecial Leukocyte Count
बलगम के साथ खून आना
Blood with expectoration
पेरियर्ल स्मीयर
Periyarl Smear
मुर्झाया चेहरा
Faded face

एनीमिया (खून की कमी)
Anemia
मीन करपोसकुलर
मीन करपोसकुलर कंस्ट्रक्शन
Mean curposecular construction
बार-बार भूख लगना
Repeatedly appetite


पेट में कीड़े होना
Worms in the stomach


मल की जांच
Stool Test
शरीर में खुजली होना
Itching in the body
सोते समय दांत किटकिटाना
Teeth grinding at night
गर्दन व त्वचा के नीचे गांठें पड़ जाना
Tumors in the skin and neck
गर्दन की गांठे
tumors of the neck
ई. एस. आर.
E.S.R
पेशाब में संक्रमण होना
Infection in the urine







मधुमेह (डायबिटीज)
Diabetes


पेशाब की जांच
Urine Test
पेशाब में शूगर की मात्रा बढ़ना
Enhancement of sugar in the urine
थकावट तथा कमजोरी
Exhaustion and weakness
ब्लड शुगर
Blood Sugar
भूख-प्यास का ज्यादा लगना
Too much appetite and thirst
(ब्लड शुगर) यह जांच कोई भी करा सकता है।
(Blood Sugar) any person can check up this test
यूरिनरी टेक्ट में संक्रमण
Infection in the urinary duct
(ब्लड शुगर) डॉक्टर की सलाह से खाली पेट जाँच कराए
(Blood Sugar) on the empty stomach according to the doctor
पैरों में सूजन
Swelling in the feet
(ब्लड शुगर) ग्लूजकोज देने के बाद इस चेकअप को कराना चाहिए।
(Blood Sugar) this check up should be tested after giving glucose
गर्भावस्था में खून में शर्करा का बढ़ना
during pregnancy higher level of sugar in the blood
गर्भावस्था में शरीर मे शर्करा की मात्रा अधिक हो जाना
during pregnancy higher level of sugar in the body \
ग्लूकोज टालरेंस टेस्ट
Glucose tolerance test
पैरों या आंखों के पास सूजन
Swelling in the feet and around eyes



गुर्दे का रोग
Lungs Disease
सीरम किएटीनाइन
Serum kiatinin
उच्च रक्तचाप की शिकायत
High Blood Pressure
ब्लड यूरिया नाइट्रोजन
Blood urea nitrogen
पेशाब में जलन महसूस होना
Inflammation in urine

प्रोटिंस

Proteins test
पथरी की शिकायत होना
Problem of stone
एलब्यूमिनग्लोब्यूलिन
Albumin, globulin
बार-बार दस्त होना
Loose motions repeatedly


डायरिया
Diarrhea


सीरम क्लोराइड
Serum chloride
उल्टियां आना
vomiting
आंतों में अकड़न महसूस करना
Feeling stiffness in the intestine
आंखों व त्वचा में पीलापन
Paleness in the eyes and skin



जिगर खराब होना
Problem in Liver
एस. जी. ओ. टी.
S.G.O.T
एस. जी. पी. टी.
S.G.P.T
गहरे पीले रंग का पेशाब
Dark yellow color urine
खारिश व जी मिचलाना
Irritation in the throat and belching
सीरम बिलिरूबिन
Serum bilirubin
सफेद रंग का मल आना
White color of the stool
एल्कलाअन फासफेट्स
Alkaline phosphates
अधिक पसीना आना
Excessive sweating






हृदय सम्बन्धी रोग
Heart Related Disease
सी.पी.के. (एन.ए.सी.)C.P.K.(N.A.C.)
असामान्य दिल की धड़कन
Abnormal pulse rate of the heart
सी.पी.के. (एम. बी.)
C.P.K. (M.B.)
ह्रदय में सरसराहट या ताज धड़कन होना
High Heart beat
एस.डी.एच.
S.D.H.
दिल का दौरा पड़ना
Heart attack
एच. डी.एल.कोलेस्ट्रोल
H.D.L., cholesterol
एच.डी.एल. कोलेस्ट्रोल
H.D.L., cholesterol
एच. डी. एल.कोलेस्ट्रोल
H.D.L., cholesterol
अधिक मोटापा
Fatness
रक्तचाप बढ़नाचक्कर आना
High blood pressure, feeling giddiness
चलने में थकावट
Tiredness while walking


एनीमिया (खून की कमी)
Anemia (Blood Deficiency)
हीमोग्लोबिन टेस्ट
Hemoglobin Test
सुस्ती का अहसास
Sensation of laziness
रेड ब्लड सेल काउण्ट
Red blood cell count
नाखूनों का नाजुक होना और उनमे खुरदरापन आ जाना
Roughness and softness in the nails
एम.सी.बी.
M.C.B.


ये विभिन्न प्रकार के जाँच अथवा टेस्ट डॉक्टर्स करने की सलाह देते है अलग अलग परिस्थितियों के अनुसार, ये जरूरी है के जाँच करने के बाद ही बीमारी का उचित इलाज हो सकता है!